Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » मजिस्ट्रीरियल जांच में कोई भी अपना बयान साक्ष्य दे सकता हैः एसडीएम

मजिस्ट्रीरियल जांच में कोई भी अपना बयान साक्ष्य दे सकता हैः एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी विनोद कुमार पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी प्रगतिपुरम कालोनी मकान नं. ई-118 थाना मिल एरिया, जिला रायबरेली की दिनांक 1 जून 2017 को प्रातः समय लगभग 6ः15 बजे एसजीपीजीआई लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी है। उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात में उक्त प्रकरण में जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि इस उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/ साक्ष्य देना चाहता है तो 10 जून से 25 जून 2017 तक उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात कार्यालय में आकर उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता हैं। यह जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह ने दी है।